Virat Kohli on Dhoni: कोहली बोले- ड्रेसिंग रूम में आने के लिए उत्साहित हैं धोनी, बढ़ाएंगे टीम का जोश
ABP News
Virat Kohli Statement on MS Dhoni: कोहली ने धोनी के बतौर मेंटर टीम इंडिया के साथ जुड़ने को लेकर बयान दिया. कप्तान कोहली ने कहा, धोनी के जुड़ने से मैं काफी खुश हूं. धोनी की मौजूदगी टीम का जोश बढ़ाएगी.
Virat Kohli Press Conference: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)-14 के बाद अब फैन्स को टी20 वर्ल्ड कप का बेसब्री से इंतजार है. क्रिकेट के इस महाकुंभ की शुरुआत 17 अक्टूबर से ओमान और यूएई में होगी. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से करेगी. लेकिन उससे पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
कोहली ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी के बतौर मेंटर टीम इंडिया के साथ जुड़ने को लेकर बयान दिया. कप्तान कोहली ने कहा, 'एमएस धोनी के जुड़ने से मैं काफी खुश हूं. धोनी की मौजूदगी टीम का जोश बढ़ाएगी.' कोहली ने कहा कि धोनी जब किसी टीम में नेतृत्व की भूमिका में होते हैं तो फर्क पड़ता है. उन्हें टीम में देखना खुशी की बात है. वह निश्चित रूप से इस टीम का मनोबल और बढ़ाएंगे.