
Virat Kohli Instagram: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मैच से पहले Virat Kohli ने जिम में जमकर बहाया पसीना, शेयर किया वीडियो
ABP News
Virat Kohli Instagram: कप्तान विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में विराट वेट लिफ्टिंग करते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो चंद मिनटों में वायरल हो गया है.
Virat Kohli Instagram: इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में विराट वेट लिफ्टिंग करते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो चंद मिनटों में वायरल हो गया है. विराट इस समय इंग्लैंड दौरे पर हैं, जहां वह इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रहे हैं. विराट ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है.' वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट वेट लिफ्टिंग कर रहे हैं. वह जिम में जमकर पसीना बहाते भी दिख रहे हैं. विराट के फैंस भी उनकी इस पोस्ट पर जमकर अपना रिएक्शन शेयर कर रहे हैं. बता दें कि इंग्लैंड दौरे पर विराट अब तक बैट से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. हालांकि, दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 151 रनों से हराया था. इस मैच की पहली पारी में विराट ने 42, जबकि दूसरी पारी में 20 रन बनाए थे.More Related News