
Virat Kohli-Anushka Sharma ने कोरोना से जंग के लिए जुटाए 11 करोड़ रुपये , कैंपेन को मिला जबरदस्त रिपॉन्स
ABP News
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने कोविड -19 राहत कार्यों के लिए फंड जुटाने के कैंपन में लगभग 11 करोड़ जुटाए हैं. कैंपेन के जरिए 7 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा गया था और कैंपेन को लोगों का जबरदस्त रिपॉन्स मिला है.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने भारत में कोविड -19 राहत कार्यों के सपोर्ट के लिए अपने फंड जुटाने के कैंपेन में लगभग 11 करोड़ जुटाए हैं. विराट और अनुष्का ने खुद इस अभियान में 2 करोड़ रुपये दिए हैं. कैंपन के जरिए जुटाई गई धनराशि को कोविड -19 को राहत देने के लिए एक्ट ग्रांट्स(Act Grants ) को डोनेट किया जाएगा. कैंपेन के जरिए 7 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन दो दिन बचे होने से पहले ही लक्ष्य से ज्यादा 11 करोड़ रुपये मिल चुके हैं. गेमिंग कंपनी एमपीएल का पार्ट एमपीएल स्पोर्ट्स फाउंडेशन ने भी 5 करोड़ डोनेटे किए हैं. प्रेस रिलीज में कहा गया है कि कैंपेन को लोगों का जबरदस्त रिपॉन्स मिला है.More Related News