Virat Kohli पर होगी कार्रवाई! इंस्टाग्राम पर इस पोस्ट को लेकर मचा बड़ा बवाल
Zee News
ASCI भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को एक नोटिस भेजेगी. दरअसल विराट की एक पोस्ट को लेकर बवाल मचा हुआ है.
नई दिल्ली: जहां एक तरफ शिखर धवन की कप्तानी में एक युवा टीम श्रीलंका का सामना कर रही है, वहीं सीनियर टीम विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई में जल्द ही इंग्लैंड का सामना करेगी. भारत यहां 5 मैच की एक टेस्ट सीरीज खेलेगा. लेकिन इस सीरीज के शुरू होने से पहले कप्तान विराट कोहली एक बड़े विवाद में फंस गए हैं. बता दें कि विराट (Virat Kohli) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी. इंस्टाग्राम पर उनहोंने एक स्टोरी पोस्ट में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी का प्रचार किया और इस प्रचार में उन्होंने ओलिंपिक खिलाड़ियों का भी जिक्र किया था. इस पोस्ट के लिए लोग उनकी आलोचना करने लगे. लेकिन अब एडवरटाइजिंग स्टैंडर्ड्स काउंसिल ऑफ इंडिया ने विराट के ऊपर कार्यवाही करने का फैसला किया है.More Related News