Virat Kohli खुद काट देंगे T20 वर्ल्ड कप से KL Rahul का पत्ता, सामने आई ये बड़ी वजह
Zee News
T20 World Cup 2021 अगले महीने से शुरू होगा. भारतीय टीम इस साल वर्ल्ड कप जीतने की बड़ी दावेदार है और इसी के चलते कप्तान विराट कोहली टीम चुनने में कोई गलती नहीं करना चाहेंगे.
नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2021 अक्टूबर के महीने में यूएई में आयोजित किया जाएगा. भारतीय टीम इस बड़े टूर्नामेंट को जीतने की सबसे बड़ी दावेदार है. टीम इंडिया के पास इस वक्त हर जगह को भरने के लिए इतने सारे स्टार खिलाड़ी हैं कि एक दो खिलाड़ियों का वर्ल्ड कप टीम में जगह पाना भी बेहद मुश्किल है. इसी बीच एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसकी जगह टीम में तो एकदम पक्की है लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली प्लेयिंग 11 से खुद उसका पत्ता काट देंगे. टीम इंडिया के स्टार ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल इस वक्त अच्छी फॉर्म में हैं. सीमित ओवर क्रिकेट में भी राहुल का बल्ला अच्छा चलता है. लेकिन फिर भी आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय कप्तान विराट कोहली उनको बाहर बिठा सकते हैं. दरअसल कोहली पहले ही साफ कह चुके हैं कि वो खुद रोहित शर्मा के साथ वर्ल्ड कप में बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं. विराट पहले भी ऐसा कर चुके हैं.More Related News