
Virat Kohli को शून्य पर आउट करने वाले Adil Rashid को IPL 2021 में न चुने जाने का अफसोस नहीं
Zee News
पिछले कुछ सालों में इंटरनेशनल लेवल पर बेहतर प्रदर्शन के बावजूद आदिल राशिद (Adil Rashid) आईपीएल 2021 की नीलामी (IPL Auction 2021) में किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा. अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेले गए पहले टी-20 मैच में राशिद ने विराट कोहली (Virat Kohli) को खाता खोलने का मौका दिए बिना पवेलियन भेज दिया.
अहमदाबाद: इंग्लैंड (England) के लेग स्पिनर आदिल राशिद को आईपीएल 2021 (IPL 2021) में मौका न मिलने का कोई अफसोस नहीं है. इस टूर्नामेंट में पहले से ही बड़ी तादाद में स्पिनर्स की मौजूदगी के कारण उन्हें चुने जाने की उम्मीद नहीं थी. पिछले कुछ सालों में इंटरनेशनल लेवल पर बेहतर प्रदर्शन के बाद भी आदिल राशिद (Adil Rashid) कभी भी आईपीएल फ्रेंचाइजियों का ध्यान अपनी तरफ खींचने में कामयाब नहीं रहे और भारत की मेगा टी-20 लीग की पिछली नीलामी में भी ऐसा ही हुआ.More Related News