Virat Kohli के सपोर्ट में उतरे ये दिग्गज, कहा- सिर्फ 3 पारियों के लिए विराट की बुराई गलत
Zee News
विराट कोहली (Virat Kohli) लंबे वक्त से टेस्ट में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं, भारत और इंग्लैंड के बीच मौजूदा सीरीज (IND vs ENG Test Series) में भी वो कमाल नहीं कर पाए इसके बावजूद अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) को उनसे काफी उम्मीदें हैं.
नई दिल्ली: इंग्लैंड (England) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli) बतौर कप्तान भले ही कामयाब रहे हैं, लेकिन पिछली 3 पारियों में उनका बल्ला खामोश रहा है, जिसकी वजह से कोहली को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. अब भारत के पूर्व क्रिकेटर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने इंडियन कैप्टन का बचाव किया है. विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम 70 इंटरनेशनल शतक है, लेकिन साल 2019 के बाद उन्होंने किसी भी फॉर्मेट में एक भी सेंचुरी नहीं लगाई है. 2020 से लेकर अब तक कोहली ने 10 टेस्ट खेला है जिसमें उन्होंने 24 से कम की औसत से 407 रन बनाए हैं. आखिरी 3 टेस्ट पारियों में उनका स्कोर 0, 42, और 20 रहा.More Related News