
Virat Kohli के रेस्टोरेंट में समलैंगिकों की नो एंट्री! आरोपों के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने आड़े हाथ लिया, रेस्टोरेंट ने दी ये सफाई
ABP News
Virat Kohli in controversy: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के वन8 कम्यून रेस्टोरेंट पर LGBTQ+ समुदाय के लोगों को एंट्री नहीं देने का आरोप लगा है.
Virat Kohli's One8 Commune: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के वन8 कम्यून रेस्टोरेंट पर LGBTQ+ समुदाय के लोगों को एंट्री नहीं देने का आरोप लगा है, जिसके बाद ट्विटर यूजर्स ने विराट कोहली को आड़े हाथ ले लिया. हालांकि, इस पर विराट कोहली की कोई प्रतिक्रिया अभी नहीं आई है. बता दें कि विराट कोहली के वन8 कम्यून रेस्टोरेंट की पुणे, दिल्ली और कोलकाता में ब्रांच हैं.
क्या आरोप है?'यस, वी एक्ज़िस्ट' नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया गया, जिसमें कहा गया कि “LGBTQ+ मेहमानों को विराट कोहली के रेस्टोरेंट में नो एंट्री…विराट कोहली पुणे, दिल्ली और कोलकाता में वन8 कम्यून नाम से रेस्टोरेंट चलाते हैं. उनकी जोमेटो लिस्टिंग में कहा गया है कि "स्टैग के लिए रेस्टोरेंट में एंट्री नहीं है".