![Virat Kohli कड़ी मेहनत के बाद भी नहीं बने IPL चैंपियन, इस स्टार इंडियन प्लेयर ने बेंच पर बैठकर जीत लिया खिताब](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/10/16/947425-virat-kohli-2.jpg)
Virat Kohli कड़ी मेहनत के बाद भी नहीं बने IPL चैंपियन, इस स्टार इंडियन प्लेयर ने बेंच पर बैठकर जीत लिया खिताब
Zee News
टीम इंडिया के एक स्टार प्लेयर भले ही आईपीएल 2021 (IPL 2021) में एक भी मुकाबला न खेल पाए हों, लेकिन ट्रॉफी जीतने के मामले में उनका रिकॉर्ड विराट कोहली से बेहतर हो गया है.
नई दिल्ली: विराट कोहली (Virat Kohli) ने क्रिकेट की दुनिया में बेशुमार रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं, लेकिन वो न ही खिलाड़ी और न तो कप्तान के तौर पर आईपीएल चैंपियन बन पाए. यही एक बात है जो किंग कोहली को जरूर खटकती होगी.
विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर हैं, उन्होंने टूर्नामेंट के 207 मुकाबलों में 37.39 की औसत और 129.94 की स्ट्राइक रेट से अब तक 6283 रन अपने नाम किए हैं, लेकिन आईपीएल ट्रॉफी आज भी उनसे दूर है.
More Related News