
Virat Kohli और Rohit Sharma नहीं, भारत के इस खिलाड़ी को Sourav Ganguly ने बताया मैच विनर
Zee News
BCCI के अध्यक्ष Sourav Ganguly ने भी टीम इंडिया के एक ऐसे खिलाड़ी को चुना है, जो उनके हिसाब से एक मैच विनर है. खास बात ये है कि ये खिलाड़ी रोहित और कोहली नहीं हैं.
नई दिल्ली: टीम इंडिया इस वक्त स्टार खिलाड़ियों से भरी हुई है. इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जितने स्टार खिलाड़ी भारत की प्लेयिंग इलेवन में रहते हैं उतने ही तगड़े खिलाड़ी अब भारत की बैंच पर भी मौजूद रहते हैं. इस वक्त भारतीय टीम में कई बड़े मैच विनर मौजूद हैं. इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने भी टीम इंडिया के एक ऐसे खिलाड़ी को चुना है, जो उनके हिसाब से एक मैच विनर है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा कि उन्हें विराट कोहली और रोहित शर्मा की बल्लेबाजी देखना पसंद है. गांगुली ने ऑनलाइन ‘ट्यूटोरियल ऐप क्लासप्लस’ के एक सेशन में कहा, ‘देश में कुछ शानदार खिलाड़ी हैं और बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में मुझे लगता है कि यह नहीं बताना चाहिए कि मेरा पसंदीदा खिलाड़ी कौन है. मेरे लिए सभी पसंदीदा हैं लेकिन मैं कोहली के खेल का लुत्फ उठाता हूं, मैं रोहित शर्मा के खेल का आनंद लेता हूं.'More Related News