Virat Kohli और Anushka Sharma में से किसकी तरह दिखती हैं Vamika? कोहली की बहन ने दिया ये जवाब
Zee News
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान Virat Kohli और Anushka Sharma की बेटी Vamika लोगों के बीच काफी चर्चा में रहती हैं. लोग अभी भी वामिका की एक झलक देखने के लिए इंतजार में हैं.
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की बेटी वामिका (Vamika) लोगों के बीच काफी चर्चा में रहती हैं. लोग अभी भी वामिका की एक झलक देखने के लिए इंतजार में हैं. इस बीच वामिका की कई फोटोज लोगों के सामने आईं, लेकिन किसी में भी उनका चहरा नहीं देखने को मिला. फैंस को इस बात का बेसब्री से इंतजार है कि वामिका कैसी दिखती हैं. वामिका (Vamika) का चहरा विराट (Virat Kohli) से मिलता है या अनुष्का से इस बात को लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट है. इसी बीच लोग इस सवाल को अब विराट कोहली की बहन से पूछने लगे. दरअसल विराट की बहन भावना ने इंस्टाग्राम पर ask me anything सेशन किया. इस दौरान लोगों ने तरह-तरह के सवाल पूछे. एक फैन ने ये सवाल पूछा कि वामिका (Vamika) किसके जैसी दिखती हैं.More Related News