
Viral Video: RJD के 'लाठीबाज' विधायक की दबंगई, अदने के कर्मी पर गरजे, कहा- मारते लाठी देह तोड़ देंगे
ABP News
वायरल वीडियो के संबंध में आरजेडी विधायक सुदय यादव ने कहा कि कई बार शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. ऐसे में वो मकर संक्रांति के बाद कलम और लाठी दोनों का प्रयोग करेंगे.
पटना: "ढेर अल-बल बोले तो बुखार छुड़ा देंगे! मारते लाठी देह हाथ तोड़ देंगे!" अब आप सोच रहे होंगे कि ये क्या है? तो बता दें कि ये बोल हैं जहानाबाद से आरजेडी के 'लाठीबाज' विधायक सुदय यादव (Suday Yadav) के, जिनका जहानाबाद प्रखंड कार्यालय में एक अदने से कर्मी को हड़काने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में आरजेडी विधायक एक कर्मी को कहते हुए दिख रहे हैं, " अगर किसी ने अल-बल बोला तो बुखार छोड़ा देंगे." ये बोलकर जब वो कमरे से बाहर निकलने लगते हैं, तो उनका एक शख्स पैर छूता है. लेकिन वे उसे नजरंदाज कर देते हैं.
जानें क्या है पूरा मामला?
More Related News