![Viral Video: 89 साल की उम्र में पोते के साथ दादी ने किया गजब का नागिन डांस, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/16/d1f97ae31039318047d27920f425f220_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Viral Video: 89 साल की उम्र में पोते के साथ दादी ने किया गजब का नागिन डांस, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
ABP News
सोशल मीडिया पर इन दादी पोते के वीडियों वायरल हो रहा है, जिसमें दादी अपने पोते के साथ नागिन डांस कर रही हैं. इस वीडियों में लोगो को उनके डांस का अंदाज काफी पसंद आ रहा है.
कहते हैं कि मूल से प्यारा ब्याज होता है, दादी और पोते को रिश्ते कुछ ऐसे ही होते हैं. एक मां अपने बेटे को जितना प्यार करती है उससे ज्यादा प्यार वो अपने पोते से करती हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसे ही दादी पोते के वीडियों ने धमाल मचा रखा है. जिसमें दादी अपने पोते के साथ नागिन डांस कर रही हैं. इस वीडियों में लोगो को उनके डांस का अंदाज काफी पसंद आ रहा है. ये वीडियो खुद उनके पोते अंकिता जांगिड़ ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया हैं. जिसमें वो दादी के मजे से डांस करते दिख रहे हैं. इस वीडियो के साथ अंकित ने कैप्शन में लिखा 'मुझे दादी में मेरा सोलमेट मिल गया है.' वीडियो में दादी और पोते दोनों 'आई डोंट बिलीव इन सोलमेट्स’ गाने पर नाचते दिख रहे हैं. ये वो नागिन डांस हैं जिसके बिना भारतीय शादियां पूरी नहीं होती.More Related News