
VIRAL VIDEO: लॉकडाउन में तमंचे पर डिस्को, ‘रिवॉल्वर रानी’ के साथ शादी में लगे ठुमके
ABP News
गोपालगंज जिले के जादोपुर थाने के दियारा के जागिरी टोला में बीते शुक्रवार को एक शादी थी. समारोह में मौजूद लोगों में से एक शख्स ने नर्तकी के हाथों में बंदूक दे दी. इसके बाद डीजे की धुन पर नर्तकी के साथ मौजूद अन्य लोग भी थिरकने लगे लगे.
गोपालगंजः कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बिहार में लॉकडाउन लगाया गया है. इसके साथ ही कई गाइडलाइन भी हैं जिसे लगातार पालन करने के लिए कहा जा रहा, लेकिन गोपालगंज में इन दिनों अलग ही नजारा है. ऐसे तो शादी समारोह में 20 लोगों को शामिल होने का निर्देश है लेकिन यहां नियमों को ताक पर रखकर तमंचे पर डिस्को किया जा रहा है. सैंकड़ों लोग उपस्थित होकर ले रहे थे आनंदMore Related News