Viral Video: बिहार में एक जहरीले सांप को बचाते हुए वन अधिकारी ने कह दी दिल छूने वाली बात, वीडियो होने लगा वायरल
ABP News
Viral Video: वायरल वीडियो में अधिकारी ने कहा, 'सांप भी एक प्राणी है और हमें उनसे डरने की जरूरत नहीं है. हमें बस थोड़ा सतर्क रहना चाहिए.'
Rescuing Snake Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर बिहार के एक बैंडेड करैत सांप ( Banded Krait Snake) के सफलतापूर्वक रेस्क्यू का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो की सबसे खास बात ये है कि यूजर्स को जहरीले सांप को बचाए जाने से ज्यादा वन रक्षक द्वारा लोगों से की गई समझदारी की बातें खूब पसंद आ रही है. दरअसल ये वीडियो IAS अधिकारी दीपक कुमार सिंह द्वारा ट्विटर पर साझा की गई है और अब सोशल मीडिया यूजर का ध्यान आकर्षित कर रही है.
वन रक्षक, अनिल कुमार (Forest Guard, Anil Kumar) को बिहार के किशनगंज (Kishanganj in Bihar) के फिरिंगोला गांव में एक जहरीले और घातक सांप बैंडेड करैत को बचाने के लिए बुलाया गया था. सांप की यह प्रजाति आमतौर पर ज्यादा विषैली होती है और तराई क्षेत्र में पाई जाती है. वीडियो में कुमार ने सांप को बहला-फुसलाकर बैग में डाल दिया. इसके बाद उन्होंने ग्रामीणों को सांप को नुकसान न पहुंचाने के लिए धन्यवाद दिया और बताया कि कैसे पर्यावरण के संरक्षण में हर जानवर की अपनी भूमिका है. उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वे किसी भी अन्य जानवर का सामना करने के बाद जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें. वहीं लोगों के बीच जानवरों को बचाने के लिए कही जाने वाली उनकी इस बात को वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और अब यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.