Viral Video: बाढ़-बारिश और उफनती नदी भी दूल्हे को दुल्हनिया ले जाने से नहीं रोक पाई, ऐसे हुई विदाई
ABP News
Bihar Flood: बागमती नदी में आए उफान की वजह से युवती के गांव में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. ऐसे में बारातियों के गाड़ी से आने के लिए रास्ता नहीं था. नतीजतन नाव के सहारे ही दूल्हा शादी करने पहुंचा.
समस्तीपुर: बिहार में मॉनसून की शुरुआत में ही मूसलाधार बारिश होने की वजह से कई जिलों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. नदियां उफान पर हैं. कई जगह खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. निचले इलाके के कई गांव डूब चुके हैं. लेकिन बाढ़ के बावजूद शादी का सिलसिला नहीं रुक रहा. ताजा मामला बिहार के समस्तीपुर जिले का जहां बाढ़, बारिश और उफनती नदी भी दूल्हे को उसकी दुल्हनिया को लेकर जाने से रोक नहीं पाई. दूल्हा नाव से बारात लेकर पहुंचा और फिर शादी के बाद दुल्हनिया को नाव से ही विदा करा कर ले गया. बागमती में आई उफान ने बढ़ाई परेशानीMore Related News