Viral Video: फेस मास्क अब नहीं रहा अनिवार्य...पायलट की इस घोषणा के साथ ही यात्रियों ने मनाया जश्न
ABP News
अमेरिका में अब उड़ानों, मेट्रो, ट्रेन या फिर बसों में मास्क पहनना अनिवार्य नहीं होगा. अमेरिका की एक अदालत ने सार्वजनिक परिवहन के लिए कोविड मास्क की अनिवार्यता नियम को रद्द कर दिया है.
अमेरिकी फ्लाइट का एक वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में फ्लाइट में बैठे पैसेंजर अमेरिका में सार्वजिनक परिवहन (ट्रेन-बस-फ्लाइट) में फेस मास्क की अनिवर्यता को खत्म करने के अदालती फैसले पर खुशी जाहिर कर रहे हैं. यह वीडियो, जिसे दो मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. यह वीडियो डेल्टा एयरलाइन के एक प्लेन का है.
क्लिप में पायलट पैसेंजर को सार्वजनिक परिवहन के साधनों मं मास्क की अनिवार्यता खत्म किए जाने की घोषणा करता है वह यह भी बताता है कि मास्क पहनना अब ऑपश्नल है. पायलट जब यह सूचना यात्रियों को देता है तो फ्लाइट में बैठे कई यात्री अपना मास्क उतार देते हैं ताली बजाकर फैसले का स्वागत करते हैं.