
Viral Video: प्लेन से बारात लेकर जा रहा परिवार, सफर के दौरान महिलाएं गाती रहीं शादी के गीत
ABP News
Viral Video: बिहार की शादियां हों, तो हफ्ते भर पहले से गीत गाने का भी खूब चलन है, जो शादी के घर में चार चांद लगा देता है. आजकल एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
Viral Video: बिहार और बिहार के लोग देश भर में अपने एक अलग अंदाज के लिए काफी चर्चा में रहते हैं. वहीं, बिहार की शादियां हों, तो हफ्ते भर पहले से गीत गाने का भी खूब चलन है, जो शादी के घर में चार चांद लगा देता है. आजकल एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें कुछ महिलाएं सफर के दौरान पारंपरिक गीतों को गाते देखी जा सकती हैं.
मजेदार बात ये है कि ये वीडियो किसी ट्रेन या गाड़ी से सफर के दौरान का नहीं, बल्कि प्लेन का है. इससे भी मजेदार बात ये है कि वायरल हो रहा वीडियो बारात ले जाने के दौरान का है. परिवार प्लेन से बारात ले जा रहा है. इस दौरान प्लेन में बैठीं महिलाएं जोर-जोर से पारंपरिक गीतों को गा रही हैं. ये नजारा अक्सर बिहार में बारात निकलने के समय देखने को मिलता है.