Viral Video: जापानी एंकर ने पढ़ी रूस-यूक्रेन युद्ध से जुड़ी ये न्यूज़ और नहीं रोक पाई अपने आंसू, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
ABP News
Russia-Ukraine War: वायरल वीडियो में न्यूज एंकर युमिको मात्सुओ आंसू बहाते हुए पल भर के लिए रुकती नजर आ रही हैं लेकिन फिर वह संभलती हैं और अपने सेगमेंट को पूरा करती हैं.
Russia-Ukraine War: रूस यूक्रेन युद्ध के बीच एक जापानी एंकर की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दअसल इस वीडियो क्लिप यह न्यूज रीडर एक स्टोर पढ़ रही थी जिसके मुताबिक रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेनी शहर बुचा में नरसंहार की आरोपी एक ब्रिगेड को सम्मानित किया गया. यह खबर पढ़ते वक्त एंकर भावुक हो जाती है और इस पर अपनी निराशा व्यक्त करती है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रही इस न्यूज रीडर की पहचान युमिको मात्सुओ के रूप में की गई है. मात्सुओ तब भावुक हो जाती हैं जब वह यह पंक्ति पढ़ती हैं कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में देश के "विशेष सैन्य अभियानों" के लिए "एक आदर्श" होने के लिए सैनिकों को सम्मानित किया. वायरल वीडियो में वह आंसू बहाते हुए पल भर के लिए रुकती नजर आ रही हैं लेकिन फिर वह संभलती हैं और फिर अपने सेगमेंट को पूरा करती हैं.