Viral Video: जब कॉमेडियन नहीं सिंगर बनना चाहते थे Kapil Sharma, रियलटी शो में गाते वक्त लिरिक्स भूले तो भड़क गए थे Anu Malik
ABP News
यह वीडियो शो ‘स्टार या रॉकस्टार’ (Star ya Rockstar) का है जिसमें कपिल शर्मा ने बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था. कपिल ने फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ का सॉन्ग ‘हौले हौले हो जाएगा प्यार’ गाया था.
Kapil Sharma viral video: कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय काफी वायरल हो रहा है. यह वीडियो उस दौर का है जब कपिल शर्मा मुंबई में अपनी जमीन तलाश रहे थे और आज जितने पॉपुलर नहीं हुए थे. यह वीडियो सिंगिंग रियलिटी शो ‘स्टार या रॉकस्टार’ (Star ya Rockstar) का है जिसमें कपिल ने बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था. आपको बता दें कि यहां कपिल ने फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ का फेमस सॉन्ग ‘हौले हौले हो जाएगा प्यार’ गाया था.
More Related News