
Viral Video: घायल पक्षी को इस व्यक्ति ने मुंह से दिया सांस, बचाई जान, वीडियो वायरल
ABP News
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति देखता है एक कूकाबुरा पक्षी को सांस लेने दिक्कत हो रही है. वो एक कांच की दीवर से टकराकर गिर गया है.
एक पक्षी की जान बचाने के लिए अपनी पूरी कोशिश करते एक शख्स का वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को देखकर भावुक हो रहे हैं. वैसे तो यह वीडियो साल 2017 का बताया जा रहा है जो एक बार फिर इंटरनेट पर वा.रल है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति देखता है एक कूकाबुरा पक्षी को सांस लेने दिक्कत हो रही है. वो एक कांच की दीवर से टकराकर गिर गया है. उसकी हालत देख इस व्यक्ति से रहा नहीं गया और उस आदमी ने फौरन पक्षी को मुंह से सांस दिया जिससे कूकाबुरा में जान आई.More Related News