
Viral Video: इस पुलिसवाले की बैटिंग देख कायल हो रहे हैं लोग, वीडियो हुआ वायरल
NDTV India
हमारे देश में क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं, मोहब्बत भी है. दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले खेलों में से एक क्रिकेट है. गली-मुहल्लों की शान है क्रिकेट, संडे की पहचान है क्रिकेट, खाली सड़कों पर भी टाइमपास है क्रिकेट.
हमारे देश में क्रिकेट (Cricket) सिर्फ खेल नहीं, मोहब्बत भी है. दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले खेलों में से एक क्रिकेट है. गली-मुहल्लों की शान है क्रिकेट, संडे की पहचान है क्रिकेट, खाली सड़कों पर भी टाइमपास है क्रिकेट. क्रिकेट की दीवानगी का आलम ऐसा कि ये न जात देखता है और न ही धर्म. लोग कहीं भी क्रिकेट खेलते हुए दिख जाएंगे. एक ऐसा ही नज़ारा आज सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है. एक पहाड़ी रोड पर एक पुलिसवाले को बैटिंग (Policeman Playing Cricket) करते हुए देखा जा रहा है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है.More Related News