![Viral Video: इंदौर में ट्रैफिक सिग्नल पर डांस करना एक लड़की को पड़ा भारी, पुलिस ने जारी किया नोटिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/16/ccf299550d0c46f9242ef5df71d88836_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Viral Video: इंदौर में ट्रैफिक सिग्नल पर डांस करना एक लड़की को पड़ा भारी, पुलिस ने जारी किया नोटिस
ABP News
इंदौर के रसोमा स्क्वायर पर बीच सड़क पर ट्रैफिक सिग्नल के रेड होने के दौरान एक लड़की को डांस करते देखा गया है. जिसके खिलाफ पुलिस ने नोटिस जारी कर दिया है.
आज के समय में हर कोई सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए तरह तरह के कंटेंट क्रिएट कर रहा है. वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर हर दिन कंटेंट क्रिएटर कुछ नए कंटेंट के लिए बड़े जोखिम भी उठाते दिख रहे हैं. हाल ही में मध्य प्रदेश के इंदौर में एक लड़की को ट्रैफिक सिग्नल पर डांस करते हुए देखा गया. जिसके बाद उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वहीं उसे ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस ने नोटिस जारी कर दिया है.
दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए श्रेया कालरा नाम की लड़की ने इंदौर के रसोमा स्क्वायर पर बीच सड़क पर डांस का वीडियो बनाया है. हालांकि उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है वहीं इस वीडियो के कारण श्रेया की मुश्किल बढ़ गई हैं. इंदौर पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने का दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ नोटिस जारी कर दिया है.