Viral Video: अंधेरी सड़क पर सामने आई 'चुड़ैल', वीडियो में देखें फिर क्या हुआ
Zee News
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लड़के अंधेरी सड़क पर जा रहे थे, उनका सामना एक 'चुड़ैल' से हो जाता है. घबराए लड़कों ने अपना रास्ता बदल लिया, लेकिन वो फिर से उनके सामने आ गई. आप वीडियो में देखें कि फिर क्या हुआ.
नई दिल्ली: अक्सर आपने भूत, चुड़ैल और डरावनी कहानियां सुनी होंगी, गांव-घर में ऐसे कई किस्से काफी मशहूर होते हैं. कहानी और किस्सों में सुनसान रास्ते, अंधेरी रातों और डरावनी हवेलियों का जिक्र होता है. किस्सों को हकीकत में देखकर वाकई हर किसी के होश फाख्ता हो जाते हैं. हम आपको एक ऐसे वीडियो के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिसमें कुछ लड़कों का सामना एक चुड़ैल से हो जाता है. फिर क्या होता है आपको समझाते हैं.
'चुड़ैल' से हुआ लड़कों का सामना
More Related News