
Viral Photo: शरद पवार को झुकने में हुई परेशानी तो Supriya Sule ने झट से जमीन पर बैठकर पहनाए जूते, यूजर्स बोले- ऐसी बेटी हर पिता को मिले
ABP News
Supriya Sule Viral Photo: शरद पवार और उनकी बेटी सुप्रिया सुले की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. जिसमें सुप्रिया शरद पवार को जूते पहनाते हुए नजर आ रही हैं.
Supriya Sule: एक पिता और बेटी का रिश्ता हमेशा से ही कुछ खास रहता है. जिस तरह से पिता अपने बेटी को बचपन से ही कुछ ज्यादा दुलार के साथ बड़ा करते हैं वैसे ही बेटियों के दिल में भी पिता के लिए हमेशा ही ज्यादा प्यार और ख्याल रखने का भाव रहता है. बेटी भले ही कोई मशहूर शख्सियत या किसी बड़े पद पर हो लेकिन अपने पिता के सामने वो सिर्फ एक बेटी ही होती है. ऐसा ही कुछ देखने को मिला लता मंगेशकर अंतिम दर्शन के कार्यक्रम से आई एक तस्वीर में. दरअसल शरद पवार और उनकी बेटी सुप्रिया सुले किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. लेकिन लता मंगेशकर के अंतिम दर्शनों के दौरान इन पिता-पुत्री की एक तस्वीर पर सभी लोग चर्चा कर रहे हैं.
सुप्रिया सुले ने पहनाए शरद पवार को जूते