Viral News: 9.3 करोड़ साल पुराने मगरमच्छ के मिले अवशेष, पेट में इस जानवर का बच्चा मिलने से चौंके वैज्ञानिक
ABP News
Nuclear Techniques: सीनियर इंस्ट्रूमेंट साइंटिस्ट डॉ जोसेफ बेविट ने बताया कि डायनासोर की हड्डियां घने लोहे के पत्थर की चट्टान के भीतर थीं और यह नमूना न्यूट्रॉन की शक्ति के संपर्क में आया था.
Scientific Research: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के परमाणु विज्ञान और प्रौद्योगिकी संगठन (Advanced Nuclear And Synchrotron Imaging) के वैज्ञानिकों ने 9.3 करोड़ साल पुराने एक मगरमच्छ और उसके अंतिम भोजन की खोज की है. दरअसल वैज्ञानिकों ने यह खोज उन्नत परमाणु और सिंक्रोट्रॉन इमेजिंग के जरिये की है. उन्होंने अपनी रिसर्च में इस बात की पुष्टि की है कि सेंट्रल क्वींसलैंड में पाए गए एक 9.3 करोड़ साल पुराने मगरमच्छ के पेट में जो अवशेष मिले हैं वह एक किशोर डायनासोर के हैं.
यह खोज 2010 में ऑस्ट्रेलियन एज ऑफ़ डायनासोर म्यूज़ियम (QLD) ने न्यू इंग्लैंड विश्वविद्यालय के सहयोग से डॉ मैट व्हाइट के नेतृत्व में एक टीम ने की थी. उन्होंने पाया कि मगरमच्छ जिसे वैज्ञानिक भाषा में कॉन्फ्रैक्टोसुचस सॉरोक्टोनोस कह सकते हैं लगभग 2 से 2.5 मीटर लंबा था. इसको वैज्ञानिकों ने सामान्य भाषा में 'टूटा हुआ' मगरमच्छ भी कहा था.