Viral Fever in Bihar: उत्तर प्रदेश से सटे गांवों में बुखार का कहर, गोपालगंज से रेफर किए जा रहे बच्चे
ABP News
शिशु रोग विशेषज्ञ के नहीं होने की वजह से बीमार बच्चों को परिजन निजी क्लीनिकों में दिखाने को विवश हैं.सदर अस्पताल के पीकू वार्ड में अबतक दो से अधिक बच्चे नहीं पहुंचे. एसएनसीयू अस्पताल फुल है.
गोपालगंज: उत्तर प्रदेश से सटे बिहार के गोपालगंज जिले के गांवों में इन दिनों वायरल बुखार का कहर है. गोपालगंज के भोरे, विजयीपुर, कटेया, पंचदेवरी और कुचायकोट प्रखंडों के अस्पतालों से हर रोज 50 से 60 बच्चे रेफर किये जा रहे हैं. रेफर किए गए बच्चों को पीकू वार्ड में भर्ती नहीं लिया जा रहा है. आईएसओ प्रमाणित मॉडल सदर अस्पताल के कर्मी शिशु रोग विशेषज्ञ के ड्यूटी पर नहीं होने का हवाला देकर बच्चों को गोरखपुर या पटना लेकर जाने के लिए सलाह दे रहे हैं.
बता दें कि बुखार से ग्रसित अधिकांश बच्चों में खांसी और सांस लेने में तकलीफ है. उधर, स्वास्थ्य विभाग की ओर से अबतक 11 बच्चों में डेंगू का लक्षण मिलने की पुष्टि की है. जिले में एईएस व जेइ के अलावा मलेरिया, कुपोषण और डायरिया से पीड़ित होकर अधिक बच्चे बीमार मिले हैं. वहीं, वायरल बुखार से अबतक आठ बच्चों की मौत हो चुकी है. इनमें थावे के बगहा निजामत गांव में तीन और बैकुंठपुर के महुआ व दिघवा उत्तर गांव के दो बच्चे शामिल हैं.