Viral Audio ने खोली बलिया पुलिस की पोल, हैरान करने वाला है ये मामला
ABP News
Ballia Police Viral Audio: बलिया (Ballia) के अजय पासवान का कहना है कि सिपाही आदर्श कुमार और राहुल फोन करके पैसे (Money) की मांग कर रहे थे.
Ballia Viral Audio: सोशल मीडिया (Social Media) पर थाने पर तैनात एक कांस्टेबल का एक व्यक्ति से अवैध वसूली की बातचीत का ऑडियो क्लिप (Audio Clip) वायरल हो रहा है. मामला उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बलिया (Ballia) जिले का है. ऑडियो क्लिप में कांस्टेबल उस व्यक्ति को फोन कर थाने पर मिलने की बात कह रहा है. जबकि, व्यक्ति पूछ रहा है कि आखिर आप मुझे क्यों बुला रहे हैं? तो कांस्टेबल कहता है कि तुम थाने पर आओ मैं तुमको वीडियो दिखता हूं. त्रिभुवन ने मुझसे बात की थी इसलिए तुमको छोड़ा हूं. तुम हमसे मिलो सब बात फोन पर नहीं बता सकता हूं. सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है ऑडियो पहला ऑडियो एक मिनट 32 सेकेंड और दूसरा ऑडियो एक मिनट 5 सेकेंड का है. वायरल ऑडियो क्लिप को ध्यान से सुनने पर पता चवता है कि बैरिया थाने के दो कांस्टेबल अवैध कच्ची शराब के व्यवसाय में लिप्त होने का आरोप लगाकर शख्स को वीडियो क्लिप दिखाने की बात कहकर धमकी दे रहे हैं. फोन पर उस व्यक्ति से पूछ रहे हैं कि........तुमको थाने पर बुलाया था तो तुम क्यों नहीं आए? व्यक्ति जब पूछ रहा है कि........आखिर किसलिए मैं थाने पर आऊं? तो उसे कांस्टेबल वीडियो क्लिप दिखाने की बात कह रहा है और कह रहा है कि........त्रिभुवन ने मुझसे बात की थी इसलिए मैं तुम्हारे पीछे नहीं पड़ा....... लेकिन अब वो भी फोन नहीं उठा रहा है. इसलिए तमको बुला रहा हूं.......मेरे पास तुम्हारा वीडियो क्लिप भी है........थाने आओ तो दिखता हूं.More Related News