
Viral: एंजेलिना जोली के बदन पर 18 मिनट तक चिपकी रहीं मधुमक्खियां, देखिए हैरान कर देने वाला ये वीडियो
ABP News
हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जोली ने हाल में मधुमक्खियों के साथ फोटोशूट करवाया है. इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. वह इस फोटोशूट के दौरान लगभग 18 मिनट तक सैंकड़ों मधुमक्खियों के साथ रहीं.
हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जोली ने हाल में सबसे अजीब और चुनौतीपूर्ण फोटोशूट करवाया. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. ये फोटोशूट उन्होंने 'विश्व मधुमक्खी दिवस' के लिए अपनी पहल को बढ़ावा देने के लिए करवाया था. इसकी काफी चर्चा की जा रही है. इस फोटोशूट के लिए एंजेलिना को अपने शरीर पर लगभग 18 मिनट तक मधुमक्खियों से कवर करना था. एंजेलिना का ये फोटोशूट नेशनल ज्योग्राफिक के साथ मिलकर किया गया था और इस फोटोशूट के दौरान एंजेलीना को 18 मिनट तक मधुमक्खियों में ढंके हुए देखा गया था! फोटोग्राफर और मधुमक्खी पालक डैन विंटर्स के एक बयान के मुताबिक, मधुमक्खियों को शांत रखने और उन्हें एंजेलिना पर झुंड बनाने और डंक मारने से रोकने के लिए खास योजना बनाई और सावधानी के साथ इसे शूट किया गया.More Related News