Vir Das: वीर दास की वीडियो पर लोगों ने गुस्सा जाहिर करते हुए बताया 'देश-विरोधी', कॉमेडियन ने दी सफाई
ABP News
Vir Das Statement: कॉमेडियन वीर दास एक बार फिर अपनी बातों को लेकर विवाद में आ गए हैं. वीर दास की एक वीडियो को लेकर लोगों ने उन पर देश का अपमान करने का आरोप लगाया है.
Vir Das Statement: एक्टर और कॉमेडियन वीर दास एक बार फिर अपने बयानों के चलते विवादों में आ बने हैं. बीते दिनों उन्होंने अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में स्टैंडप कॉमेडी शो के दौरान एक कविता लोगों के सामने पढ़ी. ये कविता "टू इंडियाज" नाम से थी. वीर दास ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस वीडियो का सेगमेंट शेयर किया जिसे देख यूजर्स भड़क उठे और उन पर भारत का अपमान करने का आरोप लगाया.
वीर दास के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा दिखा तो साथ ही नेताओं ने भी वीडियो पर आपत्ति जताई. बीजेपी कार्यकर्ता प्रीति गांधी ने उनके वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "वीर दास आप भारत से है. जहां आप अपने ही देश का अपमान कर जीवन जी रहे हैं. आप उस भारत से हैं जो आपको इस तरह के घिनौने बयान अपमानजनक बातें करने की अनुमति देता है."