VIP लोगों की सुरक्षा कवर में बड़े बदलाव की उम्मीद, NSG-ITBP को मिल सकती है इस काम से मुक्ती
AajTak
केंद्रीय गृह मंत्रालय आने वाले समय में एनएसजी और आईटीबीपी के सुरक्षा ड्यूटी में बड़े बदलाव कर सकता है. ऐसे दर्जनों लोग हैं, जिन्हें एनएसजी और आईटीबीपी सुरक्षा मुहैया कराती है. इनके अलावा ब्लैक कैट कमांडो को वीआईपी सुरक्षा ड्यूटी से पूरी तरह मुक्त किए जाने की मांग लंबे समय से पेंडिंग है, जिसे आने वाले समय में अप्रूवल मिलने की उम्मीद है.
मोदी 3.0 में वीआईपी सुरक्षा व्यवस्था में बड़े बदलाव और आमूलचूल परिवर्तन की संभावना है. एक दर्जन से ज्यादा हाई रिस्क वाले लोगों को एनएसजी और आईटीबीपी का सुरक्षा कवर मिला हुआ है, जिसमें बदलाव की उम्मीद है. उनके सुरक्षा की जिम्मेदारी अन्य पैरामिलिट्री फोर्सेज को दिया जा सकता है.
गृह मंत्रालय द्वारा महत्वपूर्ण सिक्योरिटी विंग की समीक्षा जल्द ही किए जाने की उम्मीद है और विभिन्न राजनीतिक हस्तियों और उम्मीदवारों, पूर्व मंत्रियों, रिटारयर्ड नौकरशाहों और कुछ अन्य लोगों को दी गई सुरक्षा या तो वापस ले ली जाएगी, या कम कर दी जाएगी या बढ़ा दी जाएगी.
'ब्लैक कैट' कमांडो को वीआईपी सुरक्षा ड्यूटी से किया जा सकता है मुक्त
एनएसजी के 'ब्लैक कैट' कमांडो को वीआईपी सुरक्षा ड्यूटी से पूरी तरह हटाने का प्रस्ताव लंबे समय से पेंडिंग है. इसके सभी 9 जेड-प्लस श्रेणी के सुरक्षा प्राप्त लोगों को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की वीआईपी सुरक्षा इकाई को सौंप दिया जाएगा.
इसी तरह जिन लोगों को आईटीबीपी सुरक्षा कवर मिला हुआ है, उसमें भी बदलाव किया जा सकता है, और ऐसे लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआरपीएफ या सीआईएसएफ के वीआईपी सुरक्षा विंग को दिया जा सकता है, जिसे एसएसजी भी कहते हैं.
वो लोग जिन्हें मिली है हाई लेवल सुरक्षा
महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर मंथन चल रहा है. वहीं दूसरी ओर परिणाम को लेकर विपक्षी दलों का हमला थम नहीं रहा. कांग्रेस, शिवसेना, उद्धव गुट और एनसीपी शरद पवार गुट इन परिणाम को अविश्वसनीय बता रहे हैं. संजय राउत ने पूर्व CJI चंद्रचूड़ को चुनावी परिणाम के लिए जिम्मेदार ठहरा दिया. देखें VIDEO
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका, ब्रिटेन और नैटो देशों को परमाणु बम का इस्तेमाल करने की चेतावनी दी है. यूक्रेन युद्ध में रूस ने पहली बार मध्यम दूरी की सुपर हाइपर सुपरसोनिक मिसाइल का प्रयोग किया. पुतिन का दावा है कि दुनिया का कोई भी एयर डिफेंस सिस्टम इस मिसाइल को नहीं रोक सकता. देखें VIDEO
महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों के बाद असली शिवसेना और एनसीपी के विवाद का समाधान होने की उम्मीद है. बाल ठाकरे की शिवसेना और बीजेपी की साझेदारी के बावजूद, उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी को मजबूती से जीत नहीं दिला सके. उनके राजनीतिक भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. उद्धव और शरद पवार के साथ कांग्रेस की सीटें जोड़ने पर भी शिंदे की शिवसेना आगे है. यह चुनाव नतीजे महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरण बना सकते हैं.