Vinod Mehra से चंद सालों में ही टूट गई थी बिंदिया गोस्वामी की शादी, फिर एक्ट्रेस के इस कदम से एक्टर को लगा था जोर का झटका
ABP News
Bindiya Goswami Facts: बिंदिया गोस्वामी (Bindiya Goswami) की पहली शादी अपने समय के चर्चित एक्टर रहे विनोद मेहरा (Vinod Mehra) से हुई थी.
Bindiya Goswami Life Facts: बात आज 70-80 के दशक की चर्चित एक्ट्रेस रहीं बिंदिया गोस्वामी (Bindiya Goswami) की जिन्हें अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ के चलते जाना जाता है. बिंदिया गोस्वामी की शादी अपने समय के चर्चित एक्टर रहे विनोद मेहरा (Vinod Mehra) से हुई थी. बिंदिया, विनोद की दूसरी वाइफ थीं. असल में विनोद मेहरा की पहली शादी उनकी मां की मर्ज़ी से मीना ब्रोका (Meena Broca) से हुई थी. शादी के कुछ समय बाद ही इन दोनों का तलाक हो गया था.
कहते हैं इसी दौरान विनोद और बिंदिया के बीच नजदीकियां बढ़ीं थीं और इन्होंने शादी कर ली थी. बहरहाल, इनके रिलेशन में ट्विस्ट तब आया जब विनोद को छोड़ बिंदिया ने किसी और से शादी कर ली थी.