Vinesh Phogat को भारतीय कुश्ती महासंघ ने किया माफ, लेकिन आजीवन बैन की चेतावनी भी दी
ABP News
विनेश फोगाट को भारतीय कुश्ती महासंघ ने माफ कर दिया है. विनेश के अलावा दो और महिला रेसलर्स दिव्या, सोनम को भी माफी दे दी गई है.
भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को राहत मिली है. भारतीय कुश्ती महासंघ ने विनेश फोगाट के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई को खत्म करने का फैसला किया है. विनेश फोगाट अब दोबारा से भारत के लिए खेलना जारी रख सकती हैं और उनके पास वर्ल्ड चैंपियनशिप में जगह बनाने का मौका भी है. टोक्यो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मिली हार के बाद विनेश फोगाट की मुश्किलें बढ़ गई थी. भारतीय कुश्ती महासंघ ने विनेश फोगाट को अनुशासन तोड़ने की वजह से निलंबित कर दिया था और उन्हें नोटिस भी भेजा गया था. विनेश फोगाट ने इस नोटिस का जवाब देते हुए अपनी गलती पर माफी मांगी थी.More Related News