Vindhyavasini Puja: विन्ध्यवासिनी षष्ठी आज, ऐसे करें पूजा तो सफल होंगे कार्य, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व
ABP News
Vindhyavasini Puja 2021: ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को विन्ध्यवासिनी षष्ठी व्रत रखा जाता है. विन्ध्यवासिनी षष्ठी व्रत आज 16 जून 2021 दिन बुधवार को है. इस दिन मां विन्ध्यवासिनी की विधिपूर्वक पूजा की जाती है.
Vindhyavasini Puja 2021: हिंदू कैलेंडर के अनुसार, आज ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि और 16 जून 2021 दिन बुधवार है. इस तिथि को विन्ध्यवासिनी षष्ठी भी कहा जाता है. इस दिन मां विन्ध्यवासिनी की विधिपूर्वक पूजा की जाती है. शिव पुराण के मुताबिक माता सती ही मां विन्ध्यवासिनी हैं. इस दिन मां विन्ध्यवासिनी की विधिपूर्वक पूजा – अर्चना करने से भक्त के सभी कार्य सफल होते हैं और उनके मनोरथ पूरे होते हैं. धार्मिक ग्रन्थों का कथन है कि मां विन्ध्यवासिनी का निवास विंध्याचल पर्वत पर है. वर्तमान में मिर्जापुर जिले के पास मां विंध्यवासिनी की शक्तिपीठ स्थापित है. हिंदू धर्म शास्त्रों में मां विंध्यवासिनी का महात्म्य बताया गया है. शिव पुराण में मां विंध्यवासिनी को सती, श्रीमद्भागवत में नंदजा देवी कहा गया है. इसके अलावा इन्हें कृष्णानुजा, वनदुर्गा के नामों से भी जाना जाता है.More Related News