Vinayaka Chaturthi 2021: कल है विनायक चतुर्थी, जानें गणपति की पूजा का सबसे उत्तम समय, पूजन विधि
ABP News
Vinayak Chaturthi 2021: हिंदू धर्म में किसी भी शुभ या मांगलिक कार्य की शुरुआत गणेश जी की पूजा के साथ ही होती है. प्रथम पूजनीय भगवान गणेश जी को चतुर्थी तिथि समर्पित है.
Vinayak Chaturthi 2021: हिंदू धर्म में किसी भी शुभ या मांगलिक कार्य की शुरुआत गणेश जी की पूजा के साथ ही होती है. प्रथम पूजनीय भगवान गणेश जी को चतुर्थी तिथि समर्पित है. हर माह की चतुर्थी तिथि को गणेश जी की पूजा-अर्चना की जाती है. इस दिन गणपति का व्रत (Ganpati Vrat) रखने से भक्तों के सभी विघ्न दूर हो जाते हैं और गणेश जी प्रसन्न होकर भक्तों पर कृपा बरसाते हैं और उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं.
हर माह के कृष्ण पक्ष को पड़ने वाली चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी (Sankashti Chaturthi 2021) कहा जाता है और शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी (Vinayak Chaturthi 2021) कहा जाता है. इस माह विनायक चतुर्थी 7 दिसंबर यानि कल के दिन है. मंगलवार के दिन चतुर्थी होती है तो उसे अंगारकी चतुर्थी (Angarki Chaturthi 2021) कहते हैं. आइए जानते हैं कि विनायक चतुर्थी के दिन किस समय करें पूजन और पूजन विधि.