Vinayaka Chaturthi: ज्येष्ठ मास की विनायक चतुर्थी आज, श्री गणेश की कृपा पाने के लिए जरूर करें ये काम
ABP News
Vinayaka Chaturthi June 2021: ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि आज यानी 14 जून को है. इसे विनायक चतुर्थी भी कहते हैं. इस दिन भगवान गणेश जी की विधि- विधान से पूजा- अर्चना करने से भक्तों पर उनकी कृपा बनी रहती है. आइये जानें पूजा विधि, महत्त्व और शुभ मुहूर्त.
Vinayaka Chaturthi June 2021: पंचांग के अनुसार आज 14 जून, 2021, सोमवार को ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है. इसे विनायक चतुर्थी भी कहते हैं. विनायक चतुर्थी के पावन पर्व पर भगवान गणेश की विधि- विधान से पूजा- अर्चना की जाती है. क्योंकि यह तिथि श्री गणेश भगवान को बेहद प्रिय होती है. हिंदू धर्म में भगवान गणेश को प्रथम पूजनीय देव माना गया है. इनकी विधि पूर्वक पूजा करने से भगवान गणेश की कृपा प्राप्त होती है. इससे भक्त की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं और कार्यों में किसी भी तरह का कोई विघ्न नहीं पड़ता है. मान्यता है कि इस दिन ये काम जरूर करने चाहिए. भगवान गणेश प्रसन्न होते हैं. भगवान गणेश को दूर्वा अर्पित करेंMore Related News