Vinayak Chaturthi 2022: पौष माह में कब है वरद चतुर्थी, जानें तिथि, मुहूर्त और पूजा विधि
ABP News
Varad Chaturthi 2022: 6 जनवरी को सुबह 11 बजकर 15 मिनट से लेकर दोपहर में 12 बजकर 29 मिनट तक भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की जा सकती है.
Varad Chaturthi 2022: सनातन धर्म में हर तिथि का अपना अलग महत्व है. हर माह के दोनों पक्षों की चतुर्थी तिथि गणेश जी (Lord Ganesh) को समर्पित है. कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी (Sankashti Chaturthi 2022) के नाम से जाना जाता है. वहीं, शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी (Vinayak Chaturthi 2022) के नाम से जाना जाता है. पौष माह के शुक्ल पक्ष विनायक चतुर्थी (Paush Month Vinayak Chaturthi) 6 जनवरी को पड़ रही है. इस दिन वरद चतुर्थी (Varad Chaturthi 2022) मनाई जाएगी.
हिंदू धर्म में चतुर्थी के दिन गणेश जी की पूजा-उपासना करने का विधान है. ऐसा माना जाता है कि गणेश जी की उपासना करने से व्यक्ति के जीवन से सभी दुखों का नाश होता है और भगवान गणेश की कृपा प्राप्त होती है. हिंदू धर्म में किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत गणेश पूजा से की जाती है. आइए जानते हैं वरद चतुर्थी की तिथि, मुहूर्त और पूजा विधि के बारे में.