Vinayak Chaturthi 2022: अश्विन मास की विनायक चतुर्थी आज, जानें शुभ मुहूर्त, योग और पूजन विधि
AajTak
आज अश्विन मास की विनायक चतुर्थी है साथ ही आप नवरात्रि का चौथा दिन भी है. हर महीने में दो चतुर्थी होती है जिन्हें भगवान श्री गणेश जी की तिथि माना जाता हैं. शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहते हैं और कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी कहते हैं. इस दिन भगवान गणेश की पूजा विशेष फलदायी मानी जाती है.
हिंदू कैलेंडर के मुताबिक विनायक चतुर्थी का त्योहार महीने में दो बार आता है. अमावस्या के बाद आने वाली शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी और पूर्णिमा के बाद आने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी कहा जाता है. आज यानी 29 सितंबर 2022 को अश्विन मास की विनायक चतुर्थी है. आज विनायक चतुर्थी के साथ ही नवरात्रि का चौथा दिन भी है. नवरात्रि के चौथे दिन मां कूष्मांडा की पूजा की जाती है. विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की खास पूजा अर्चना की जाती है. भगवान गणेशष को विघ्नहर्ता कहा जाता है. ऐसे में इस दिन व्रत रखने और पूजा-अर्चना करने से भगवान गणेश का खास आशीर्वाद प्राप्त होता है. तो आइए जानते हैं विनायक चतुर्थी का शुभ मुहूर्त और पूजन विधि
विनायक चतुर्थी शुभ मुहूर्त (Vinayak Chaturthi 2022 Shubh Muhurat)
आश्विन, शुक्ल चतुर्थी प्रारम्भ - सितम्बर 29, सुबह 01 बजकर 27 मिनट से समाप्त - सितम्बर 30, सुबह 12 बजकर 08 मिनट तक
विनायक चतुर्थी शुभ योग (Vinayak Chaturthi 2022 Shubh Yog)
विनायक चतुर्थी पर इस बार ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04 बजकर 53 मिनट से सुबह 05 बजकर 41 मिनट तक रहेगा. अभिजीत मुहूर्त शाम 12 बजकर 5 मिनट से 12 बजकर 53 मिनट तक रहेगा. सर्वार्थ सिद्धि योग सितम्बर 30, सुबह 05 बजकर 13 मिनट से सितम्बर 30, सुबह 06 बजकर 29 मिनट तक रहेगा. रवि योग सितम्बर 30, सुबह 06 बजकर 29 मिनट से सुबह 05 बजकर 13 मिनट तक रहेगा.
गणेश चतुर्थी की पूजन विधि (Vinayak Chaturthi Pujan Vidhi)
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.
बिहार के वैशाली जिले के महुआ में शिक्षा विभाग ने एक पुरुष शिक्षक को मेटरनिटी लीव दे दी, जिससे हंगामा मच गया. शिक्षक जीतेन्द्र कुमार को 2 से 10 दिसंबर तक मेटरनिटी लीव पर छुट्टी मिली, जो सरकारी पोर्टल पर दिखाया गया. सरकारी पोर्टल पर छुट्टी का प्रदर्शित आकड़ा वायरल हुआ तो लोगों ने मजाक बनाना शुरू कर दिया.