![Vinayak Chaturthi 2021: कब है ज्येष्ठ महीने की विनायक चतुर्थी, जानें व्रत विधि और इसका महत्व](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/07/5d5c8ad3fd692534a601f53b8ab4d724_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Vinayak Chaturthi 2021: कब है ज्येष्ठ महीने की विनायक चतुर्थी, जानें व्रत विधि और इसका महत्व
ABP News
Vinayak Chaturthi 2021: इस दिन भगवान गणेश जी के निमित्त विनायक चतुर्थी का व्रत किया जाए तो वो अति प्रसन्न होते हैं और भक्तों को मनचाही इच्छा पूरी होने का आशीर्वाद देते हैं. माना ये भी जाता है कि गणपति संकट को दूर करने वाले हैं इसलिए ये व्रत करने वाले के जीवन में कोई संकट नहीं आता.
हिंदू धर्म में किसी देव को सर्वप्रथम पूजनीय देव का दर्जा मिला है तो वो हैं भगवान गणेश(Ganesh Ji). जिनकी आराधना हर शुभ कार्य से पहले जरूर की जाती है. गणेश भगवान को ही समर्पित विनायक चतुर्थी(Vinayak Chaturthi) का व्रत हर महीने शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को किया जाता है जो इस बार 14 जून को है. कहते हैं इस व्रत को करने से सुख समृद्धि और यश प्राप्ति का वर भगवान से प्राप्त किया जा सकता है. चलिए बताते हैं विनायक चतुर्थी व्रत(Vinayak Chaturthi Vrat) का महत्व विस्तार से. भगवान गणपति होते हैं प्रसन्नहर महीने की चतुर्थी तिथि भगवान गणेश की आराधना के लिए ही समर्पित होती है. इसलिए अगर इस दिन भगवान के निमित्त व्रत किया जाए तो वो अति प्रसन्न होते हैं और भक्तों को मनचाही इच्छा पूरी होने का आशीर्वाद देते हैं. माना ये भी जाता है कि गणपति संकट को दूर करने वाले हैं इसलिए ये व्रत करने वाले के जीवन में कोई संकट नहीं आता. ज्येष्ठ माह की विनायक चतुर्थी तिथि 13 जून रात 9 बजकर 40 मिनट से शुरू होगी और अगले दिन 14 जून को रात 10 बजकर 34 मिनट तक रहेगी.More Related News