
Vikrant Rona: किच्छा सुदीपा की फिल्म 'विक्रांत रोना' इस दिन 55 देशों में होगी रिलीज
NDTV India
Vikrant Rona: भारतीय सिनेमा में बादशाह के 25 साल पूरे होने के उपलक्ष में इस बहुभाषी पैन इंडिया फिल्म का शीर्षक लोगो और 180 सेकंड का स्निक पीक को विश्व की सबसे लंबी इमारत बुर्ज खलीफा पर दर्शाया गया था.
Vikrant Rona: साउथ स्टार किच्छा सुदीपा (Kichcha Sudeepa) की फिल्म 'विक्रांत रोना' (Vikrant Rona) अब 19 अगस्त 2021 के दिन सिनेमाघरों में दर्शकों से मिलने के लिए तैयार है. भारतीय सिनेमा में बादशाह के 25 साल पूरे होने के उपलक्ष में इस बहुभाषी पैन इंडिया फिल्म का शीर्षक लोगो और 180 सेकंड का स्निक पीक को विश्व की सबसे लंबी इमारत बुर्ज खलीफा पर दर्शाया गया था. कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के बादशाह इस फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर सिनेमाघरों में फिल्म देखने के अनुभव पर सकारात्मक प्रभाव डालने के लिए तैयार हैं.More Related News