
Vikram: फिल्म विक्रम में कमल हासन के साथ काम करेंगे फहद फासिल, शेयर की सेल्फी, फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन
ABP News
फिल्म मास्टर फेम डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने 'विक्रम' की शूटिंग शुरू कर दी. फिल्म में कमल हासन, विजय सेतुपति और फहद फासिल भी काम करेंगे. फहद फासिल ने कमल हासन के साथ सेल्फी शेयर की.
फिल्म 'मास्टर' की सक्सेस के बाद डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने 'विक्रम' के लिए कमल हासन, विजय सेतुपति और फहद फासिल के साथ काम करना शुरू कर दिया है. फिल्म 16 जुलाई को उलगनायगन और मक्कल सेलवन सीन के साथ फ्लोर पर आ चुकी है. फहद भी अब टीम के साथ जुड़ गए हैं. उन्होंने कमल हासन के साथ एक सेल्फी शेयर की. फहद फासिल के कमल हासन के साथ तस्वीर शेयर करने के बाद से ये इंटरनेट पर वायरल हो गई है. फैंस इस तस्वीर को देखकर काफी एक्साइटेड हो गए हैं. कई लोगों ने इस तस्वीर के कमेंट में लिखा है, 'वेलू नायककर अली इक्का से मिलते हैं.'More Related News