
Vikas Gupta के Pratyusha Banerjee को डेट करने के खुलासे पर गुस्साईं Kamya Punjabi, सुनाई खरी-खरी
ABP News
काम्या पंजाबी(Kamya Punjabi) ने विकास गुप्ता(Vikas Gupta) के खुलासे पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उनका कहना है कि अब जब प्रत्युषा इस दुनिया में है ही नहीं तो फिर उस बारे में बात क्यों की जा रही है. क्या ये सब फेम पाने के लिए हो रहा है?
विकास गुप्ता(Vikas Gupta) ने हाल ही में किसी इंटरव्यू में ये बात कही कि वो प्रत्युषा बनर्जी(Pratyusha Banerjee) को डेट कर चुके हैं. जिसके बाद से ही टीवी इंडस्ट्री में कई तरह की बातें हो रही हैं. कुछ लोगों ने इस पर चुप्पी साध ली है तो कुछ खुलकर इस बारे में बात कर रहे हैं. इसी बीच विकास गुप्ता और प्रत्युषा बनर्जी(Vikas Gupta and Pratyusha Banerjee) दोनों की ही अच्छी दोस्त रहीं काम्या पंजाबी(Kamya Punjabi) का रिएक्शन सामने आया है और वो इस खुलासे के बाद विकास गुप्ता से काफी नाराज हैं. उन्होंने इस तरह की बातों पर साफ नाराजगी जाहिर की है. काम्या पंजाबी की विकास गुप्ता को खरी-खरीMore Related News