![Vijayadashami 2021: गया के दुर्गाबाड़ी में महिलाओं ने खेली सिंदूर की होली, मां दुर्गा को दी गई विदाई, जानें मान्यता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/15/63bb984a03ccf6686523e1e91667c1b4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Vijayadashami 2021: गया के दुर्गाबाड़ी में महिलाओं ने खेली सिंदूर की होली, मां दुर्गा को दी गई विदाई, जानें मान्यता
ABP News
सिंदूर खेल की रस्म में काफी संख्या में लोग जुटे थे. यहां आज भी वही परंपरा और संस्कृति की झलक देखने को मिलती है. दुर्गाबाड़ी से जुड़ी महिलाओं ने एक रंग का बंगाली परिधान पहना था.
गयाः नवरात्र के बाद बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा गया में धूमधाम से मनाया गया. शहर के दुर्गाबाड़ी रोड स्थित दुर्गाबाड़ी में मां दुर्गा की विदाई के साथ ही बंगाली महिलाओं की ओर से सिंदूर की होली खेलकर विजयदशमी मनाई गई. पिछले कई वर्षों से यहां बंगाली समाज के द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर बंगला रीति-रिवाजों के अनुसार पूजा की जाती है.
बंगाली समुदाय की महिलाओं ने परंपरा के अनुसार मां दुर्गा की विदाई से पहले सिंदूर की होली खेली. सिंदूर खेल की रस्म में काफी संख्या में लोग जुटे थे. यहां आज भी वही परंपरा और संस्कृति की झलक देखने को मिलती है. दुर्गाबाड़ी से जुड़ी महिलाओं ने एक रंग का बंगाली परिधान पहन रखा था.