
Vijay Sankalp Yatra Bageshwar: अनुराग ठाकुर बोले- 7 साल की सरकार में कोई नहीं लगा सकता पीएम मोदी पर 7 पैसे के घोटाले का आरोप
ABP News
Uttarakhand Assembly Election 2020: इससे पहले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कुमाऊं से विजय संकल्प यात्रा का शुभारंभ करने बागेश्वर जिले के नुमाइसखेत मैदान पहुंचे.
Uttarakhand Assembly Election 2022: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) के साथ बागेश्वर में 'विजय संकल्प यात्रा' (Vijay Sankal Yatra) की शुरूआत की. इस दौरान एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 2G, 3G और कई अन्य घोटाले किए. हमने पीएम मोदी के नेतृत्व में अपनी सरकार के 7 साल पूरे कर लिए हैं, लेकिन राहुल गांधी से लेकर सोनिया गांधी तक कोई भी पीएम मोदी पर 7 पैसे के घोटाले का आरोप नहीं लगा सकता.
अनुराग ठाकुर (Anurga Thakur) ने कहा कि हमने भ्रष्टाचार मुक्त, विकासोन्मुखी सरकार दी है. उन्होंने कहा कि अटल जी ने एक साथ झारखंड, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ राज्य बनाने का काम किया, कहीं कोई मारपीट नहीं हुई. शांति से बिल पास हुए. जब कांग्रेस की सरकार थी, तब इन्हें तेलंगाना राज्य बनाना था. जिसका इनके ही सांसद विरोध करते थे और कांग्रेस इन्हें संसद से बाहर कर देती थी.