
Vijay Mallya Case: ब्रिटेन हाईकोर्ट से भगोड़े कोराबारी विजय माल्या को झटका, दिवालियापन याचिका मामले में हुई हार
ABP News
यूके हाईकोर्ट में दिवालियापन याचिका में विजय माल्या की हार हुई है. इसके बाद अब उनके पैसे वसूल करने में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया महज एक कदम की दूरी पर है.
ब्रिटेन की अदालत ने भगोड़े व्यवसायी विजय माल्या को मंगलवार को झटका लगा है. यूके हाईकोर्ट में दिवालियापन याचिका मामले में विजय माल्या की हार हुई है. इसके बाद अब उनसे पैसे वसूल करने में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया महज एक कदम की दूरी पर है.More Related News