![Vijay Mallya Bankrupt: विजय माल्या को लंदन के हाईकोर्ट से झटका- घोषित दिवालिया किया, अब भारतीय बैंक वसूल सकेंगे अपना पैसा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2018/07/13165659/25.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Vijay Mallya Bankrupt: विजय माल्या को लंदन के हाईकोर्ट से झटका- घोषित दिवालिया किया, अब भारतीय बैंक वसूल सकेंगे अपना पैसा
ABP News
Vijay Mallya Bankrupt: विजय माल्या अपनी दिवालिया किंगफिशर एयरलाइंस से जुड़े 9,000 करोड़ रुपये के बैंक ऋण को जानबूझ कर न चुकाने के आरोपी हैं. हाईकोर्ट ने विजय माल्या को दिवालिया घोषित कर दिया है.
Vijay Mallya Bankrupt: भारत के भगोड़े कारोबारी विजय माल्या को यूके हाईकोर्ट से सोमवार को बड़ा झटका लगा है. हाईकोर्ट ने विजय माल्या को दिवालिया घोषित कर दिया है. इसके बाद विजय माल्या की संपत्ति जब्त हो सकती है. यूके टाइम के मुताबिक दोपहर 3 बजकर 42 मिनट पर मुख्य दिवाला और कंपनी न्यायालय (आईसीसी) के न्यायाधीश माइकल ब्रिग्स ने हाईकोर्ट में वर्चुअली सुनवाई के दौरान कहा- मैं डॉ. विजय माल्या को दिवालिया घोषित करता हूं. गौरतलब है कि इससे पहले भारतीय स्टेट बैंक के नेतृत्व में एक कंसोर्टियम ने अप्रैल में लंदन हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान भगोड़े व्यवसायी को दिवालिया घोषित किए जाने की पुरजोर कोशिश की थी. विजय माल्या पर बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइंस के लिए लिए गए ऋण के हजारों करोड़ रुपये बकाया है.More Related News