
Vijay Hazare Trophy Final: मुंबई ने उत्तर प्रदेश को हराकर जीता खिताब, रिकॉर्ड चौथी बार किया यह कमाल
NDTV India
विजय हजारे 2020-21 फाइनल (Vijay Hazare Trophy Final) में मुंबई (Mumbai Cricket Team) ने उत्तर प्रदेश को 6 विकेट से हराकर चौथी बार खिताब जीतने का कमाल कर दिखाया.फाइनल में मुंबई को जीत के लिए 313 रनों का टारगेट मिला था जिसके मुंबई ने 41.3 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
विजय हजारे 2020-21 फाइनल (Vijay Hazare Trophy Final) में मुंबई ने उत्तर प्रदेश को 6 विकेट से हराकर चौथी बार खिताब जीतने का कमाल कर दिखाया.फाइनल में मुंबई (Mumbai Cricket Team) को जीत के लिए 313 रनों का टारगेट मिला था जिसके मुंबई ने 41.3 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. मुंबई की ओर से आदित्य तारे ने कमाल की पारी खेली और 107 गेंद पर 118 रन बनाकर नाबाद रहे, वहीं, कप्तान पृथ्वी शॉ ने धमाकेदार 39 गेंद पर 73 रन पारी खेली. इसके अलावा शिवम दुबे ने 28 गेंद पर 42 रन की पारी खेलकर मुंबई के लिए जीत हासिल करने में खास भूमिका निभाई. कप्तान पृथ्वी शॉ की कप्तानी में विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब जीतकर मुंबई की टीम ने कमाल कर दिया. पृथ्वी की कप्तानी में भारत ने अंडर 19 विश्व कप का खिताब भी जीता था.More Related News