Vijay Hazare Trophy 2021: पृथ्वी शॉ ने फाइनल में फिर दिखाए हाथ, बना दिया यह बड़ा रिकॉर्ड
NDTV India
Vijay Hazare Trophy 2021: पृथ्वी शॉ ने फाइनल में वहीं से शुरुआत की, जहां उन्होंने सेमीफाइनल में छोड़ा था. और यूपी से मिले 313 के टारगेट का पीछा करते हुए उनका बल्ला शुरुआत से ही गेंदबाजों पर झमाझम बरसा. और जब वह 39 गेंदों पर 73 रन बनाकर 10वें ओवर में आउट हुए, तब तक वह यशस्वी जयसवाल के साथ पहले विकेट के लिए 89 रन जोड़कर अपना काम कर चुके थे.
खेले जा रहे देश की सर्वोच्च घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे (Vijay Hazare Final) के तहत रविवार को खेले जा रहे फाइनल में भी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने वही किया, जो वह अब तक करते आ रहे हैं. पृथ्वी शॉ ने फाइनल में आतिशी तेवर दिखाते हुए उत्तर प्रदेश (Mum vs Up) के गेंदबाजों की अच्छी खासी धुलाई की. बस इस बार बड़ा अंतर यही रहा कि पृथ्वी (Prithvi Shaw) अपने तेज 73 रन को शतक में तब्दील नहीं कर सके और उनके चाहने वालों का टूर्नामेंट में पांचवां शतक बनाने की चाह मन में ही रह गयी. लेकिन इस पारी के साथ ही पृथ्वी ऐसा रिकॉर्ड बना गए, जिसे तोड़ना किसी भी बल्लेबाज के लिए खासा चैलेंज रहेगा.More Related News