![Vijay Hazare Trophy 2021: जो कारनामा ईशान किशन ने किया, वह पिछले 50 साल में कोई विकेटकीपर नहीं कर सका](https://i.ndtvimg.com/i/2018-05/ishan-kishan-afp_806x605_61525925139.jpg)
Vijay Hazare Trophy 2021: जो कारनामा ईशान किशन ने किया, वह पिछले 50 साल में कोई विकेटकीपर नहीं कर सका
NDTV India
Vijay Hazare Trophy 2021: ईशान (Ishan Kishan) ने पहले बल्लेबाजी में हाथ खोलते हुए 94 गेंदों पर 11 छक्कों और 19 चौकों से 173 रन की पारी खेली. उनकी इस पारी से झारखंड कोटे के 50 ओवरों में 9 विकेट पर 422 का रिकॉर्ड स्कोर बनाने में भी कामयाब रहा, लेकिन मानो यही काफी नहीं था.
आज शनिवार से शुरू हुई देश की सबसे बड़ी घरेलू वनडे ट्रॉफी विजय हजारे (Vijay Hazare Trophy) में आतिशी शतकीय पारी खेलने वाले झारखंड के कप्तान ईशान किशन (Ishan Kishan) ने मैच जिताऊ पारी तो खेली ही, साथ ही वह कारनामा कर दिखाया जो लिस्ट ए (अंतरराष्ट्रीय वनडे और देशों की घरेलू क्रिकेट के 40 से 60 ओवरों के मैच) में अभी तक कोई भी विकेटकीपर नहीं ही कर सका. और जो कारनामा ईशान किशन (Ishan Kishan) ने किया है, वास्तव में उसे तोड़ना किसी भी विकेटकीपर के लिए आसान नहीं होगा क्योंकि उसे इसके लिए भाग्य के सहारे की भी जरूरत होगी, जो मध्य प्रदेश के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए मुकाबले में इशान पर पूरी तरह से मेहरबान रहा.More Related News