![Vijay Hazare Trophy: सूर्य कुमार यादव ने बल्ले से मचाई तबाही, ठोका विस्फोटक शतक, केवल इतनी गेंद पर जड़ा सेंचुरी](https://c.ndtvimg.com/2021-02/608s9bao_surya-kumar-yadav_625x300_25_February_21.jpg)
Vijay Hazare Trophy: सूर्य कुमार यादव ने बल्ले से मचाई तबाही, ठोका विस्फोटक शतक, केवल इतनी गेंद पर जड़ा सेंचुरी
NDTV India
विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में मुंबई के कप्तान पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने धमाका करते हुए गुरुवार को पुड्डुचेरी (Pondicherry) के खिलाफ मुकाबले में 142 गेंद पर दोहरा शतक जमाने का कमाल कर दिखाया तो वहीं साथी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Surya kumar Yadav) ने भी धमाकेदार बल्लेबाजी कर 58 गेंद पर 133 रन की पारी खेली.
विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में मुंबई के कप्तान पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने धमाका करते हुए गुरुवार को पुड्डुचेरी (Pondicherry) के खिलाफ मुकाबले में 142 गेंद पर दोहरा शतक जमाने का कमाल कर दिखाया तो वहीं साथी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Surya kumarYadav) ने भी धमाकेदार बल्लेबाजी कर 58 गेंद पर 133 रन की पारी खेली. सूर्य कुमार यादव ने 22 चौके और 4 छक्के जमाए. दोनों ने मिलकर 201 रन की साझेदारी तीसरे विकेट के लिए की. मुंबई ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 457 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव (Surya kumarYadav) ने 50 गेंद पर शतक जमाने का कमाल किया. शॉ और सूर्य कुमार यादव की विस्फोटक पारी के दम पर मुंबई ने 50 ओवर में 457 रन बनाए जो लिस्ट ए में चौथा सबसे बड़ा टीम स्कोर है. सूर्यकुमार यादव ने 50 गेंद पर शतक जमाकर विराट कोहली का रिकॉ़र्ड तोड़ दिया है.More Related News